असली महाराजा! अमरिंदर ने बादल से संपत्ति की अदला-बदली की पेशकश की
ABP News Bureau | 16 Dec 2016 08:32 AM (IST)
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने आज बादल परिवार के सदस्यों को अपनी संपत्ति उनके साथ बदलने की चुनौती दी और उन्हें आजकल का ‘असली महाराजा’ बताया. अमरिंदर ने आरोप लगाया कि पिछले दस वषरें में बादल ने करोड़ों रूपये मूल्य की संपत्ति अर्जित की है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई वर्ष पहले आपसे अपनी संपत्ति की अदला-बदली की पेशकश की थी, और आज भी मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं.’’ मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से हाल में की गयी व्यक्तिगत टिप्पणी के जवाब में अमरिंदर सिंह ने ये बात कही. इसी बीच पूर्व अकाली दल के नेता कमलजीत सिंह करवाल ने यहां अमरिंदर सिंह से मुलाकात की और अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की. वह लुधियाना से निर्दलीय पाषर्द हैं.