इलाहाबाद: इलाहाबाद के माघ मेले में आज भीषण आग लगने से काफी देर अफरातफरी का माहौल रहा. आग मौनी बाबा के पंडाल में लगी जिसमें लाखों रुपए का सामान पल भर में ही जलकर खाक हो गया. राहत की बात ये रही कि आग की घटना के फौरन बाद पंडाल में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पंद्रह मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद न सिर्फ आग पर काबू पाया, बल्कि इसे दूसरे पंडालों में फैलने से भी रोका. आग लगने के बाद पंडाल में चीख-पुकार मच गई और लोग दहशत के चलते इधर उधर भागने लगे. आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

आग लगने की ये घटना माघ मेले के सेक्टर नंबर दो में सरस्वती मार्ग स्थित मौनी बाबा के पंडाल की है. इन दिनों राम मंदिर निर्माण के लिए रोज़ाना सैकड़ों की तादाद में दीप जलाने वाले मौनी बाबा के पंडाल में दोपहर के वक्त अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगीं. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने देखते ही देखते कई कैम्पों को अपनी चपेट में ले लिया. पंडाल में मौजूद दर्जनों लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. आग की वजह से पंडाल में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

हादसे के वक्त पंडाल में एलपीजी के नौ सिलेंडर भी थे. एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए इन्हें बाहर फेंककर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया. मौनी बाबा वही संत हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए मौनी अमावस्या के दिन पंडाल से संगम तक तीन किलोमीटर तक का सफर जमीन पर लोटते हुए तय किया था.