जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उससे प्रेरित संगठनों की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक जारी है. यह बैठक लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में हो रही है. गुरुवार (04 सितंबर, 2025) को ये बैठक प्रारंभ हुई.
यह बैठक आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है. बैठक में संघ शताब्दी, पंच परिवर्तन, नई शिक्षा नीति, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और जनजातीय क्षेत्रों के सामाजिक विकास जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हो रही है.
डॉ. मोहन भागवत का जोधपुर प्रवास
समन्वय बैठक के सिलसिले में RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार (06 सितंबर, 2025) सुबह जोधपुर के लालसागर स्थित सैनिक क्षत्रीय हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने सुबह 8 बजे मंदिर में दर्शन-पूजन किया. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश की विशेष पूजा की. साथ ही राम दरबार में भी पूजा-अर्चना की और देश-समाज की सुख-समृद्धि की कामना की.
कौन-कौन हैं बैठक में मौजूद?
इस बैठक में RSS के शीर्ष पदाधिकारी, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय पदाधिकारी सहित संघ से प्रेरित संगठनों, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती आदि के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.
क्यों है यह बैठक महत्वपूर्ण?
RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक संगठनात्मक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसमें संघ और उससे जुड़े संगठनों की आगामी कार्ययोजना, समाज में व्यापक सहभागिता और राष्ट्रीय मुद्दों पर भविष्य की रणनीति तय की जाती है. इस बार विशेष रूप से संघ शताब्दी वर्ष (2025-26) की तैयारियों और पंच परिवर्तन पर विमर्श को प्राथमिकता दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के लाल किले से एक करोड़ की चोरी, गायब हो गया सोने का कलश, जड़े हुए थे हीरे; मच गया बवाल