Meta Alert: आज के समय में बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक लगभग सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं. ऐसे में पहचान चुराने वाले कुछ शरारती लोग जिन्हें फिशर कहा जाता है, इस सुविधा का फायदा उठाने में लगे हैं. दरअसल हाल के दिनों में वॉट्सऐप यूजर्स की लॉगइन डिटेल्स में अंधाधुंध सेंधमारी के मामले समाने आ रहे हैं. ऐसे में यूजर्स को फेसबुक (Facebook), इंस्टा (Insta) या वॉट्सऐप (whatsapp) जैसे दिखने वाले एप्स पर अपनी पर्सनल डिटेल देने से बचना चाहिए. 


यूजर को पता होना चाहिए की सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी वेबसाइट हैं जो बिल्कुल फेसबुक, वॉट्सएप या उन अन्य ऐप की कॉपी है जिसे आप रोजमरा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं. ये फिशिंग वेबसाइट बिल्कुल वॉट्सऐप की ओरिजनल वेबसाइट की तरह दिखती हैं.


दरअसल मेटा ने साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अपने यूजर्स को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सभी यूजर्स को फिशिंग ऐप से सतर्क रहना चाहिए. मेटा के अनुसार साइबर अपराधी उनके वॉट्सऐप अकाउंट्स तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए सभी यूजर्स को इस खतरे के बारे में पता होना चाहिए. 


मेटा के स्वामित्व वाली फर्म ने शेयर किया है कि देशभर में नकली लॉगिन पेजों के माध्यम से यूजर डिटेल चुराने का प्रयास करते हुए 39,000 से ज्यादा वेबसाइटों को खोजा गया है. ये वेबसाइट ना केवल वॉट्सएप बल्कि फेसबुक, इंस्टा के लॉगइन पासवर्ड चुरा रहे हैं. 


वॉट्सएप यूजर को प्रभावित कर रहे हैं फिशिंग स्कैम  


साइबर अपराधियों द्वारा किया जा रहा ये फिशिंग स्कैम इन दिनों वॉट्सऐप यूजर्स को काफी प्रभावित कर रहे हैं. साइबर अपराधी यूजर्स को ऐसी वेबसाइटों का लालच देकर संचालित किया जाता है, जो कंपनियों, बैंकों और अन्य की ओरिजनल वेबसाइट प्रतीत होती हैं, लेकिन असल में ये वेबसाइट फेक होते हैं. दरअसल कई यूजर्स ने पाया कि उन्हें अजीब से लिंक आते हैं जो व्हाट्सएप या इंस्टा होने का दावा करते हैं लेकिन जब यूजर उन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो उनसे सवर्ड या ईमेल एड्रेस जैसी संवेदनशील जानकारी दर्ज करा ली जाती है. हालांकि अबतक यूजर्स को लगता है कि वो इंस्टा या फेसबुक के लिए लॉगइन कर रहे हैं लेकिन जैसे ही वो अपना लॉगिन और पासवर्ड शेयर करते हैं उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.


मेटा ने दायर किया मुकदमा


वहीं इन घटनाओं से अपने यूजर्स को बचाने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए मेटा ने साइबर चोरों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "आज, हमने कैलिफोर्निया की अदालत में एक संघीय मुकदमा दायर किया है ताकि लोगों को धोखा देने के लिए फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के लिए फर्जी लॉगिन पेजों पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल शेयर करने के लिए डिज़ाइन किए गए फिशिंग हमलों को रोका किया जा सके."