Delhi Exit Poll: दिल्ली में एग्जिट पोल के नतीजों में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते हुए दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त है, जबकि तीन एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की वापसी हो रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कई बार एग्जिट पोल के नतीजे ठीक नहीं होते.
अखिलेश ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, "कई बार एग्जिट पोल के अनुमान ठीक नहीं निकलते हैं. जो जानकारी लेता है, वो सही मायने में सही नहीं होती. जो मतदान हुआ है, उसकी कल जानकारी मिल जाएगी. सारी सच्चाई सामने आ जाएगी कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है."
मिल्कीपुर को लेकर बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, "मैंने आप सभी को यह देखने के लिए आमंत्रित किया कि भाजपा शासित राज्य में कैसे लोकतंत्र और मजबूत हो रहा है. आपने बहुत बड़ा मौका मिस कर दिया. भाजपा ने फर्जी वोटिंग के लिए आसपास के सभी जिलों से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया है. यह सार्वजनिक डोमेन में है कि पीठासीन अधिकारियों को उनके लक्ष्यों के बारे में इनपुट कैसे मिल रहे थे."
महाकुंभ को लेकर क्या बोले अखिलेश?
अखिलेश ने मिल्कीपुर के चुनाव को लेकर कहा, कि ऐसा चुनाव सदी में एक बार होता है. इसे महाकुंभ को जोड़कर सपा चीफ ने कहा कि महाकुंभ की कोई परिषाभा नहीं है. जमाना मार्केटिंग का है, जितना आप कम्युनिकेटिंग कर ले जाओ. अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ 144 साल बाद है, इसका किसी ने कोई परिमाण नहीं मांगा. इसी तरह ये चुनाव भी 144 साल बाद हुआ है.