Akhilesh Yadav Over NEP: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति के खिलाफ डीएमके स्टूडेंट विंग के छात्र दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन किया है. छात्रों के बीच जाकर अखिलेश ने कहा कि ये लोग जो नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर आए हैं, इसके खिलाफ जो आपका प्रदर्शन हैं, इसमें हम आपका साथ देने आए हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के संसद में दिए गए एक भाषण का भी जिक्र किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार उद्योगपतियों के लिए काम करती है. सपा अध्यक्ष ने लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एक भाषण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "इनके पूर्व प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा था कि अगर हम उद्योगपतियों के साथ खड़े होंगे तो एक दिन यही उद्योगपति राजनीति और राजनीति करने वाले लोगों को नौकर बना देंगे, ये कहा था माननीय अटल जी ने." 

 

हम NEP का समर्थन कभी नहीं करेंगे: सपा चीफ

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम न्यू एजुकेशन पालिसी का समर्थन कभी नहीं करेंगे. न्यू एजुकेशन पॉलिसी और बीजेपी के खिलाफ हूं. जो बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी बनी हैं, कैसे उनके वीसी बनाए जाएं, उसके लिए पॉलिसी आ रही हैं. प्रदेश की सरकारों को गुलाम बनाने के लिए काम कर रहे हैं. हम इस पर कभी सहमत नहीं होंगे. 

सपा का हर MP-MLA NEP के खिलाफ: अखिलेश 

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि ये लोग राज्य सरकारों को भी अपना गुलाम बना लेना चाहते हैं. उनकी सभी शक्तियां अपने पास रख लेना चाहते हैं. ये गलत है. जो नया कानून लेकर आ रहे हैं, हम आपके साथ खड़े हैं, इस आंदोलन में हम आपके साथ हैं. सपा, विधायक, सांसद इस नई एजुकेशन पॉलिसी के खिलाफ हैं. हम आपकी मदद के लिए यहां खड़े हैं