समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बीजेपी लोकतंत्र की सीरियल किलर है. लोकतंत्र में वोट कैसे लूटा जाता है, बीजेपी उसकी एक्सपर्ट पार्टी बन गई है. अखिलेश यादव बुधवार को कन्नौज के दौरे पर थे. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ एमएलसी चुनाव को लेकर मीटिंग की. 


बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी से निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद करना अपने आपको धोखा देना होगा. महंगाई की मार के साथ बेरोजगारी की भी मार पड़ रही है. लोग आत्महत्या कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम चुनाव के बाद बढ़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव से पहले कहा था वही हो रहा है. 


अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे प्रदेश में वे बीजेपी की साजिशों से सावधान रहें. शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर जब सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव ने कहा कि इस पर समय न बर्बाद करें. खबर है कि चुनावी नतीजे आने के बाद से ही चाचा शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश से नाराज़ चल रहे हैं. पिछले ही हफ़्ते उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाक़ात की थी. ऐसा कहा जा रहा है कि शिवपाल अब बीजेपी में अपनी संभावनायें तलाश रहे हैं. अभी वे जसवंतनगर से विधायक हैं.


अखिलेश यादव से बीजेपी की नई टोपी को लेकर भी सवाल किए गए. पार्टी के स्थापना दिवस पर बुधवार को सभी बड़े नेता इसी नई टोपी में नज़र आए. अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने लाल टोपी नहीं पहनी, आज कोई और टोपी पहन ली. सवाल यह है कि वे सिद्धांतों पर कैसे खड़े रहेंगे? खाली टोली पहनने से कुछ नहीं होगा. जो लोग सपा की लाल टोपी पर न जाने क्या क्या कहते थे, आज खुद टोपी पहने बैठे हैं.


अखिलेश यादव ने कहा सत्ता से टकराने वालों के यहां बुलडोजर चलाया जाता है. मार्च में महिला अपराध बढ़ा, अपहरण के 41 मामले हुए. बेटियों को बेखौफ अपराधी निशाना बना रहे हैं. बीजेपी सरकार  में प्रयागराज में 10 लाख गुंडाटैक्स न देने पर व्यापारी की पिटाई हुई. पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है. गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तज़ा के बारे में अखिलेश ने कहा कि उसके पिता की भी बात सुननी चाहिए.


विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जाएंगे शिवपाल यादव? जानें क्यों लग रही हैं अटकलें