लखनऊ: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के रेनकोट वाले बयान पर अब यूपी की राजनीति गरमाई जा रही है. अब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मोदी को गूगल सर्च करना और बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है.

याद रहे कि इससे पहले मोदी ने मनमोहन पर निशाने साधते हुए कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना कोई उनसे सीखे.

आइए जानें- वो बड़ी बातें जिसमें अखिलेश-राहुल ने मोदी पर किए हैं वार:-

  • प्रधानमंत्री का काम होता है रोज़गार देना, सुरक्षा देना और किसानों को उनका हक़ देना, पर इन सब में हमारे प्रधान मंत्री फेल हैं- राहुल
  • मोदीजी को जन्मपत्री पढ़ना, गूगल करना और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है, यह सब वो अपने फ्री टाइम में करें- राहुल
  • पीएम मोदी की रणनीति ध्यान भटकना है, वो किसी सवाल का जवाब नहीं देते, तब वो ध्यान भटकाने में लग जाते हैं, मोदी जी ढ़ाई साल में 100 फीसदी फेल हुए हैं- राहुल
  • ये चुनाव है, जज्बाती होने की जरूरत नहीं है. कम से कम गुस्सा होना चाहिए- अखिलेश
  • बहुत गुस्सा होना अच्छी बात नहीं है, इससे पता चलता है कि पैरों के नीचे से जमीन सरक रही है- अखिलेश