Boycott Maldives Tourism: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद से मालदीव की जमकर चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों ने इसकी तुलना मालदीव से की. मालदीव के एक नेता जाहिद रमीज ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाया. इसके बाद से यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई और सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा.


अब इसमें देश की जानी मानी हस्तियां भी शामिल हो गई हैं. जिसमें मशहूर क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल हैं. शनिवार (06 जनवरी) को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “इंडिया आउट तो मेनिफेस्टो का हिस्सा था. मालदीव ने तो इसके लिए वोट किया. अब ये हम भारतीयों के ऊपर है कि हम बुद्धिमानी से चयन करें. मुझे पता है मेरा परिवार ऐसा करेगा. जय हिंद.”


‘रद्द कर दें मालदीव की यात्रा’


सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनम महाजन ने भी मालदीव के एक मंत्री की हालिया टिप्पणियों के मद्देनजर भारतीयों से मालदीव की यात्राएं रद्द करने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रिय भारतीयों, कृपया मालदीव के उन मंत्रियों की बात सुनें जो भारतीयों को बाहर निकालना चाहते हैं. जितनी जल्दी हो सके मालदीव के लिए अपनी यात्रा योजना (यदि कोई हो) रद्द करें. आप उस देश में क्यों जाना चाहते हैं जिसके लोग आपसे नफरत करते हैं? लक्षद्वीप आपका इंतजार कर रहा है.”






‘मालदीव पर सर्जिकल स्ट्राइक’


एक अन्य यूजर ने बायकॉट हैशटैग के साथ लिखा कि पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा मालदीव पर सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं भारत में केदारनाथ, बद्रीनाथ, नैनीताल और मुंबई जैसी जगहों पर गया हूं लेकिन लक्षद्वीप मालदीव से ज्यादा सुंदर है. ऐसे में मैं नई जगह जाने के लिए विदेश क्यों जाऊं.”


एक और यूजर ने लिखा, “जब लक्षद्वीप है तो मालदीव क्यों जाना? मैंने मालदीव का बायकॉट करने का फैसला किया है. मालदीव सरकार को लगता है कि भारतीय महत्वपूर्ण नहीं हैं तो आइए हम मालदीव का पूरी तरह से वहिष्कार करके अपना महत्व बता देते हैं.”


ये भी पढ़ें: Boycott Maldives Hashtag: मालदीव के नेता ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का उड़ाया मजाक तो भारतीयों ने ऐसे लिया बदला, जमकर लगाई क्लास