UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर दिए गए बयान पर यूपी कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक अजय राय कायम हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि वे अपने बयान के लिए मांफी नहीं मांगेंगे. हालांकि अजय राय के बयान के बाद सियासी घमासान जारी है. बीजेपी इस बयान के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को घेरने में लगी है. अब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अजय राय के बयान को लेकर सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. 


केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मंगलवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद पीएम को रावण कहते हैं, कुत्ता वाला बयान देते हैं. सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द का प्रयोग करती रहती हैं. अब कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दिया है. 


सोनिया गांधी मांफी मांगें 


उन्होंने आगे कहा कि अजय राय ने न सिर्फ स्मृति ईरानी का अपमान किया है, बल्कि देश की सभी महिलाओं को शर्मिंदा किया है. भारतीय परंपरा के अनुसार नारी को पूजा जाता है. ऐसे में अजय राय का बयान शर्मनाक है. कांग्रेसी नेता के इस बयान के लिए सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही अजय राय को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. 


मैं क्यों माफी मांगूं: राय 


अजय राय ने इससे पहले साफ कर दिया कि उन्होंने कुछ भी असंसदीय नहीं बोला है. उन्होंने कहा है कि मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था. यह हमारी बोलचाल की भाषा है, यह असंसदीय भाषा नहीं है तो मैं क्यों माफी मांगूं?'


स्मृति ईरानी ने दी प्रतिक्रिया 


स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि सुना है राहुल गांधी जी, आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?' उन्होंने आगे लिखा कि आपको और मम्मीजी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है.


क्या है मामला 


बता दें राय ने सोमवार को कहा था कि अमेठी निश्चित रूप से गांधी परिवार की सीट है और रहेगी. राजीव गांधी, राहुल गांधी-गांधी परिवार के कई सदस्यों ने इस जगह की सेवा की है. स्मृति ईरानी केवल आती हैं और 'लटके झटके' दिखाती हैं और चली जाती हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़ें.’


ये भी पढ़ें : Ajay Rai On Smriti Irani: स्‍मृति ईरानी ने पूछा- राहुल गांधी डरेंगे तो नहीं, जवाब आया- डंके की चोट पर अमेठी से लड़ेंगे