लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने बयान जारी कर कहा है कि 2022 के चुनाव में जिले के विधायकों ने पिछले 5 साल में किया था. उसका खामियाजा भी उनको ही धोना था. उनका आरोप भी हम पर था, लेकिन हमने विरोधियों की हवा निकाल दी. उन्होंने अपने गांव में होली मिलन समारोह में हम जानते थे कि हम निर्दोष हैं. 


हाल ही में केद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एबीपी न्यूज के पत्रकार के साथ अभद्रता भी की थी. पत्रकार ने टेनी से लखीमपुर कांड को लेकर एसआईटी जांच में उनके बेटे का नाम आने पर सवाल पूछा था. सवाल सुनते ही मंत्री भड़क उठे और पत्रकार से अभद्रता करने लगे.


लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की गई थी जान


तिकोनिया निघासन विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल तीन अक्टूबर को कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश की एसआईटी की ओर से 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी.


ये भी पढ़ें- गोवा: प्रमोद सावंत कल लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता


ये भी पढ़ें- Covid in India: दो साल बाद आज से फिर शुरू हुईं International Flights, कोरोना महामारी की वजह से लगा था बैन