नई दिल्ली: डीयू ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की अध्यक्ष कवलप्रीत कौर ने आरोप लगाया है कि किरोड़ीमल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने थप्पड़ मारा, जिसके बाद बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. वहीं, एबीवीपी ने कहा है कि घटना में शामिल लोग उसके सदस्य नहीं हैं.
कौर ने आरोप लगाया था कि वो अपने दो दोस्तों के साथ एक प्रोफेसर से मिलने कॉलेज गई थी, तभी यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि उसने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.