नई दिल्ली: डीयू ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की अध्यक्ष कवलप्रीत कौर ने आरोप लगाया है कि किरोड़ीमल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने थप्पड़ मारा, जिसके बाद बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. वहीं, एबीवीपी ने कहा है कि घटना में शामिल लोग उसके सदस्य नहीं हैं.

कौर ने आरोप लगाया था कि वो अपने दो दोस्तों के साथ एक प्रोफेसर से मिलने कॉलेज गई थी, तभी यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि उसने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

कवलप्रीत के अकाउंट से किए गए एक रीट्वीट में लिखा है,  "दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में CYSS और AISA के गठबंधन से AVBP के गुंडे इतना डर गए है कि लड़कियों को पीट रहें है, क्या ऐसे लोग DU में बेहतर शिक्षा का माहौल बनने देंगे, कभी नहीं. आज कवलप्रीत को मारा कल कोई और होगा इसलिए इन गुंडों को DU से बाहर करना ही होगा." कवलप्रीत ने इसी से जुड़ा एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है