दिल्ली समेत देश के इन तीन बड़े राज्यों ने बैन किए पटाखे, प्रदूषण को लेकर किया फैसला


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और देश के बाकी राज्यों में बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली समेत देश के तीन राज्यों ने पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. देश में राजस्थान के बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल ने भी पटाखे बैन कर दिए हैं.  दिल्ली में गुरुवार को हुई रिव्यू मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पटाखों पर बैन लगाया.


दिल्ली में यह बैन पटाखे खरीदने-बेचने और चलाने पर होगा. दीवाली पर किसी भी तरह के पटाखे नहीं चलेंगे. ग्रीन और सामान्य दोनों ही तरह के पटाखे बैन रहेंगे. पटाखों पर प्रतिबंध 7 नवंबर से 30 नवंबर तक रहेगा.


कलकत्ता हाईकोर्ट बंगाल में लगाया बैन


उधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर काली पूजा, जगद्धात्री पूजा और छठ पर सभी प्रकार के पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया. ये प्रतिबंध पूरे राज्य पर होगा.


 राजस्थान में बैन हटाने के मामले में सुनवाई आज


राजस्थान सरकार ने 3 नवंबर को आतिशबाजी पर पाबंदी लागू कर दी थी. इसके खिलाफ पटाखा विक्रेता और निर्माता हाईकोर्ट में अपील कर चुके है. इस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. पटाखा विक्रेता और निर्माताओं ने कहा है कि पटाखे बैन होने से उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा.


दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण मामले पर SC में सुनवाई आज


वहीं, दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने बताया कि उसने इस मसले पर कार्रवाई के लिए नए आयोग के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. कोर्ट ने कहा था कि वह अधिसूचना को देखने के बाद आगे कोई आदेश देगा. कोर्ट ने यह भी कहा था कि सरकार दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए.