Air India Plane Crash Ahmedabad: अहमदाबाद में 12 जून, 2025 को हुए एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की तरफ से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की गई है. शनिवार (12 जुलाई, 2025) को जारी इस रिपोर्ट के कुछ ही घंटों बाद विमान निर्माता कंपनी बोइंग की तरफ से एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कंपनी जांच में पूरा समर्थन देगी.
15 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान के इंजनों के फ्यूल स्विच हवा में ही 'बंद' हो गए थे, जिससे इंजनों में फ्यूल की कमी हो गई. इसे ही अब जांच का मुख्य बिंदु माना जा रहा है.
विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने क्या कहा ?AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आने के बाद बोइंग की तरफ से कहा गया कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या 171 में सवार यात्रियों और केबिन क्रू के प्रियजनों के साथ-साथ अहमदाबाद में प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. हम जांच और अपने ग्राहक का समर्थन करते रहेंगे.
विमान निर्माता ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के प्रोटोकॉल के तहत हम AI171 के बारे में AAIB को ही जानकारी देंगे." बोइंग ने एक अलग बयान भी जारी किया जिसमें उसके अध्यक्ष और सीईओ, केली ऑर्टबर्ग ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. बोइंग के सीईओ का आया बयान
ऑर्टबर्ग ने कहा, "मैंने एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात करके उन्हें अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है और बोइंग की एक टीम भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के नेतृत्व में जांच में सहयोग देने के लिए तैयार है."
एअर इंडिया ने भी AAIB की तरफ से जारी प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि वह हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है. टाटा के स्वामित्व वाली इस विमानन कंपनी ने कहा कि वह पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और इस नुकसान पर शोक व्यक्त करती है.
ये भी पढ़ें:
गले में बांधा हल, बैलों की तरह जुतवाया खेत! ओडिशा में प्रेम विवाह करने पर जोड़े को मिली अमानवीय सजा