Air India Pee Case Update: एयर इंडिया की फ्लाइट में कथित पेशाब कांड को लेकर आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) पर एयर इंडिया ने बैन लगा दिया है लेकिन इसे लेकर एक और बड़ी जानकारी मिली है. हिंदुस्तान टाइम्स ने एक ई मेल को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एयरलाइंस के टॉप मैनेजमेंट को घटना के कुछ ही घंटों बाद जानकारी मिल गई थी. ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इसे लेकर एक्शन क्यों नहीं लिया गया और इसे छिपाने की कोशिश क्यों की गई. 


दरअसल, शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उसने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 में बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी. मेल थ्रेड्स से पता चला है कि इनफ्लाइट सर्विस डिपार्टमेंट (IFSD) के प्रमुख, आईएफएसडी के लीड एचआर हेड, आईएफएसडी के प्रमुख और कस्टमर केयर के प्रमुख को 27 नवंबर को ही इस घटना को लेकर पहला मेल मिल गया था.


घटना की दिन किया गया पहला ई-मेल 


इस घटना को लेकर सबसे पहला मेल 26 नवंबर की दोपहर 3.46 बजे भेजा गया था. फ्लाइट इसी दिन दोपहर 1 बजे उतरी थी. यहां तक की इस ई-मेल का जवाब भी दिया गया था, जिसमें इनफ्लाइट सर्विस डिपार्टमेंट के प्रमुख ने ओके रिप्लाई किया था. इतना ही नहीं इसी दिन महिला यात्री के दामाद ने भी फ्लाइट में हुए कांड को लेकर कस्टमर केयर प्रमुख को मेल  किया था. एचटी का कहना है कि उन्होंने इस मेल की कॉपी भी देखी है. 


4 जनवरी को पहली बार सामने आया मामला


लोगों को इस मामले की जानकारी 4 जनवरी को मिली जब मीडिया रिपोर्ट्स ने इस घटना को कवर किया. इसके बाद देश भर के लोगों में रोष फैल गया और डीजीसीए ने इसे लेकर कार्रवाई करना शुरू किया. उस समय एयरलाइन ने दावा किया था कि डीजीसीए को मामले की सूचना देरी से मिली थी. साथ ही चूक की जांच करने के लिए एक समिति का भी गठन करने की भी बात कही थी.  


दिल्ली पुलिस ने आरोपी को 7 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. उधर कोर्ट में आरोपी ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने की बात से इनकार किया. उसने कहना था कि उसने महिला पर पेशाब नहीं किया, बल्कि महिला ने खुद ही पेशाब किया था और आरोप उस पर लगा दिया गया. उसका कहना था कि महिला को इनकॉन्टिनेंस नाम की बीमारी है. इसपर महिला के वकील ने आरोपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. 


ये भी पढ़ें: फ्लाइट में पेशाब कांड: एयर इंडिया ने आरोपी शंकर मिश्रा पर 4 महीने का प्रतिबंध लगाया