मुंबई: एक तरफ जहां देश की एयरलाइन एयर इंडिया लगातार घाटे में है और सरकार एयर इंडिया को बेचने के लिए मूल्यांकन कर रही है. देश मे एयरलाइन इंडस्ट्री को लेकर उठ रहे सवालों के बीच स्पाइसजेट ने वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही की घोषणा की है, जिसमें 73 करोड़ 20 लाख का मुनाफा दिखाया गया है. पिछले साल इसी क्वार्टर में स्पाइसजेट को 55 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

स्पाइसजेट को पिछले साल के इसी तिमाही की तुलना में इस बार 47 फीसदी का मुनाफा हुआ है. कंपनी ने 65 नए डोमेस्टिक फ्लाइट की शुरुआत की है. स्पाइसजेट ने हाल ही में छह नए विमान अपनी फ्लीट में शामिल किए हैं और अब फ्लीट में कुल 119 विमान हो गए हैं. कंपनी की करीब 600 फ्लाइट हर रोज उड़ रही हैं. तीसरी तिमाही में स्पाइसजेट का आपरेशन रेवेन्यू भी बढ़कर 3647 करोड़ हो गया है जो पिछले साल तीसरे क्वार्टर में 3486 करोड़ था. स्पाइसजेट ने लगातार 56वें महीने में 90 फीसदी लोड फैक्टर रिकॉर्ड किया है.

एयरलाइन इंडस्ट्री के जानकार और पूर्व पायलट विपुल सक्सेना ने बताया कि देश मे एयरलाइन इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए छोटे एयरपोर्ट को बढ़ाना बहुत जरूरी है. देश में एविएशन इंडस्ट्री में विकास के बहुत अवसर हैं. जेट एयरवेज के बंद होने से सीधा फायदा अन्य एयरलाइन को होता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें

पुणे एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान भर रहा था उड़ान तभी रनवे पर पहुंची जीप, फिर क्या हुआ?

महज कुछ मैचों में बुमराह के खराब प्रदर्शन से उन पर सवाल नहीं उठाया जा सकता- शमी