भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण देश के कई एयरपोर्ट्स से फ्लाइट रद्द कर दी गई थीं. अब हालात सामान्य होने के बाद उड़ानें फिर से शुरू की जा रही हैं. एयर इंडिया ने सोमवार (12 मई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि हवाई अड्डों को फिर से खोलने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद एयर इंडिया जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें शुरू करने की दिशा में काम कर रही है.

एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी किए नंबरएयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि हम इस समय आपकी समझदारी की सराहना करते हैं क्योंकि हमारी टीमें इन हवाई अड्डों पर परिचालन को सामान्य बनाने के लिए काम कर रही हैं. कृपया आगे की अपडेट के लिए बने रहे. साथ ही किसी अन्य जानकारी के लिए 011-69329333 / 011-69329999 नंबर भी दिया गया है. और अधिक जानकारी के लिए website http://airindia.com पर विजिट कर सकते हैं. 

15 मई तक बंद 32 एयरपोर्ट्स एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्धएयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया गया कि बदलती परिस्थितियों के कारण 15 मई तक बंद 32 एयरपोर्ट्स तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट देखने के लिए कहा गया है. साथ ही बताया कि एयरपोर्ट्स से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से सीधे फ्लाइट स्टेटस की जांच करके अपडेट रहें.

भारत ने 7 मई, 2025 को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. भारत ने इस दौरान 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत के इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई. इसके बाद से भारत पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया. 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष थमा. 

ये भी पढ़ें:

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को भारतीय सेना की बड़ी चेतावनी, 'हमारे मिलिट्री बेस एक्टिव, जरूरत पड़ी तो...'