Air India Flight Urine Controversy: एयर इंडिया की न्यू यॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में हुए यूरिन कांड में आरोपी शंकर मिश्रा गिरफ्तार हो चुका है. अब इस केस में एक चश्मदीद भी मीडिया के सामने आया है. आरोपी शंकर मिश्रा के साथ में यात्रा करने वाले अमेरिकी डॉक्टर सुगत भट्टाचार्य ने इस दौरान क्या हुआ था, इसकी पूरी जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि आरोपी ने फ्लाइट में कैसे इस घटना को अंजाम दिया था और फ्लाइट स्टाफ ने क्या किया था?


डॉ. सुगत भट्टाचार्य ने क्रू मेंबर्स पर भी बुजुर्ग महिला को नई सीट न देने का आरोप लगाया है. डॉ. भट्टाचार्य ने एनडीटीवी को बताया कि शंकर मिश्रा नशे में पूरी तरह से धुत था और वह बहकी-बहकी बातें कर रहा था. वह एक ही सवाल को बार-बार पूछ रहा था. उन्होंने कहा, "शंकर मिश्रा ने चार बार ड्रिंक्स ली थी और फिर उनसे एक ही सवाल कई बार पूछ रहा था. मैंने अपना लंच समाप्त करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट को उस पर नजर रखने के लिए कहा था." 


शंकर मिश्रा ने क्यों पी थी शराब


डॉ. भट्टाचार्य ने बताया कि फ्लाइट में आरोपी मिश्रा से उनकी बातें हुई थीं. आरोपी ने उन्हें शराब पीने का कारण भी बताया था. भट्टाचार्य के मुताबिक, आरोपी मिश्रा शराब पी रहा था क्योंकि उसका दिन बहुत लंबा था और वे ठीक से सोया नहीं था. भट्टाचार्य ने कहा, "उसने मुझे बताया कि वह रात को अच्छी नींद लेने के लिए शराब पीता है." इस बातचीत के कुछ ही देर बाद शंकर मिश्रा कथित तौर पर एक 70 वर्षीय महिला के पास गए, जिप खोली और पेशाब कर दिया. 


चश्मदीद का एयर इंडिया पर आरोप


भट्टाचार्य ने बताया, “पीड़ित महिला काफी सभ्य थी. दो जूनियर एयर होस्टेस ने सीट को साफ किया. पेशाब की गंध वाली सीट पर कंबल रख दिए. मैं सीनियर एयर होस्टेस के पास गया और उन्हें दूसरी सीट देने के लिए कहा. लेकिन उसने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें कप्तान से अनुमति लेनी होगी." भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि क्रू मेंबर्स मिश्रा की सीट उन्हें दे सकता था, लेकिन उन्होंने वैसा कुछ नहीं किया. जब विमान दिल्ली में उतरा, तो एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की और वह एयरपोर्ट से बाहर चला गया. 


6 जनवरी को गिरफ्तार हुआ था आरोपी


वहीं एक दिन बाद महिला ने भयावह घटना के बारे में एयर इंडिया समूह के अध्यक्ष को लिखा. एयर इंडिया ने 4 जनवरी को एक पुलिस शिकायत दर्ज की, जिसमें दावा किया गया कि वह पुलिस के पास नहीं गई क्योंकि उसे लगा कि दोनों पक्षों ने मामले को सुलझा लिया है. अब दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शंकर मिश्रा को कई दिनों की कोशिशों के बाद शुक्रवार (6 जनवरी) की रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 26 नवंबर को न्यू यॉर्क से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान शंकर मिश्रा ने शराब के नशे में कथित तौर पर बुजुर्ग महिला के कंबल पर पेशाब कर दिया था. 


ये भी पढ़ें-Delhi Mayor Election: दिल्‍ली में मेयर चुनाव को लेकर AAP और BJP आमने-सामने, सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन