Air India flight San francisco to Mumbai: एयर इंडिया के एक और प्लेन में दिक्कत आ गई है. सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही फ्लाइट के इंजन में खराबी आ गई. इसकी वजह से मंगलवार सुबह प्लेन को कोलकाता में लैंड करवाना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों और केबिन क्रू को फ्लाइट से उतारा जा चुका है.

एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही थी. यह प्लेन भी बोइंग कंपनी का था. बोइंग 777-200LR वर्ल्डलाइनर 17 जून की रात कोलकाता पहुंचा था. इसे मुंबई के लिए रात करीब 2 बजे निकलना था, लेकिन इंजन में तकनीकी दिक्कत की वजह से टेकऑफ में काफी देरी हुई. जब इंजन की दिक्कत ठीक नहीं हुई तो सुबह करीब 5.20 बजे सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया. 

हांगकांग की फ्लाइट को बीच रास्ते से लौटाया

सोमवार को एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण एआई 315 फ्लाइट को सोमवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद आधे रास्ते से ही हांगकांग वापस लौटना पड़ा. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "एआई 315 फ्लाइट सुरक्षित रूप से लैंड कर चुकी है और सभी यात्रियों की मदद की जा रही है." एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, "पायलट की ओर से उड़ान के दौरान ही संभावित समस्या का पता लगाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को वापस लौटा दिया गया. विमान हांगकांग में सुरक्षित तरीके से उतरा और एहतियात के तौर पर इसकी जांच की जा रही है."

अहमदाबाद क्रैश के बाद एयर इंडिया के और प्लेन में आई दिक्कत

अहदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के प्लेन में कई लोगों की जान चली गई. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए निकली थी, लेकिन कुछ ही सेकेंड्स में क्रैश हो गई. इस घटना के बाद एयर इंडिया की हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट में दिक्कत आई. वहीं दूसरी फ्लाइट दिल्ली से रांची जाने वाली थी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट में भी तकनीकी दिक्कत आई.