एअर इंडिया की लंदन से दिल्ली आने वाली फ्लाइट शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को 11 घंटे से अधिक लेट हुई और अब यह शनिवार सुबह रवाना होगी. एअर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘एक अगस्त को लंदन हीथ्रो से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई2018 आगमन में देरी के कारण अब दो अगस्त को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे रवाना होगी. देरी का कारण चालक दल की ड्यूटी समय की सीमा और लंदन हवाई अड्डे पर रात्रि कर्फ्यू का पालन करना है.’’
एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पूरे पैसे वापस या बिना अतिरिक्त शुल्क के टिकट फिर से लेने का विकल्प दिया गया है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, यह उड़ान एक अगस्त की रात लगभग आठ बजकर 35 मिनट पर रवाना होने वाली थी. फिलहाल यात्रियों की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं है. यह उड़ान ड्रीमलाइनर बोइंग 787-9 विमान से संचालित की जाएगी.
दिल्ली से लंदन की फ्लाइट भी हुई प्रभावित
गुरुवार को दिल्ली से लंदन जा रहे ड्रीमलाइनर विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से पहले ही रोक दिया गया था, जिसके बाद वैकल्पिक विमान से यात्रा कराई गई. एअर इंडिया ने कहा, ‘‘31 जुलाई को दिल्ली से लंदन जाने वाली उड़ान एआई2017 को संभावित तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से रोका गया. कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और एहतियाती जांच के लिए विमान को वापस ले आए.’’
लंदन से दिल्ली कितने घंटे की दूरी?
एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि यात्रियों को प्रस्थान के नए समय की जानकारी दी गई. एयरलाइन के बयान में कहा गया, 'लंदन में हवाई अड्डे पर हमारे कर्मचारी किसी भी यात्री को होने वाली असुविधा को होटल और जलपान की व्यवस्था करके कम करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. यात्रियों को उनकी पसंद के आधार पर टिकट रद्द करने पर पूरे पैसे वापस या बिना अतिरिक्त शुल्क के टिकट फिर से लेने का विकल्प दिया गया है.' लंदन से दिल्ली की उड़ान का सामान्य समय करीब 10 घंटे का होता है.
ये भी पढ़ें
क्या रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत? डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बीच सामने आया बड़ा अपडेट