Air India Express Flight Delayed: केरल के कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई (Dubai) जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में रविवार (27 अगस्त) को कई घंटों की देरी हुई. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण ये देरी हुई है. विमानन कंपनी के सूत्र ने ये जानकारी दी.


सूत्र ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट-IX 345 करीब लगभग 180 यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी. एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, यात्री घंटों तक अपनी यात्रा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे. निर्धारित समय से लगभग 12 घंटे बाद शाम 7.06 बजे तिरुवनंतपुरम से फ्लाइट दुबई के लिए रवाना हुई.  


एयरपोर्ट पर यात्रियों का रखा ख्याल


अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर ही यात्रियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा था और इंतजार के दौरान उन्हें खाने-पीने की सुविधा भी दी गई. विमानन कंपनी के सूत्र ने बताया कि दोपहर करीब 2.45 बजे यात्री तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गए थे. 


दूसरे विमान में किया गया ट्रांसफर


सूत्र ने आगे कहा कि तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, यात्रियों और उनके सामान को दूसरे विमान में ट्रांसफर कर दिया गया, जिसने शाम 7.06 बजे दुबई के लिए उड़ान भरी. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में लगभग 12 घंटे की देरी और इसके परिणामस्वरूप यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी. 


एअर इंडिया ने मांगी माफी


बयान में कहा गया कि कोझिकोड से दुबई के लिए हमारी उड़ान आज कुछ घंटों के लिए रोक दी गई, जबकि हम एक तकनीकी समस्या को हल करने का प्रयास कर रहे थे. सभी सावधानियां सुनिश्चित करने के लिए, उड़ान को पुनर्निर्धारित किया गया और दुबई के लिए एक वैकल्पिक विमान पर तिरुवनंतपुरम से फ्लाइट को दुबई के लिए रवाना किया गया. यात्रियों को जलपान कराया गया. असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir: 'सत्ता में आए तो बेरोजगारी से निपटने के लिए...', जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर क्या कुछ बोले गुलाम नबी आजाद