नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश में एक और पायलट की मौत हो गई है. ये मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान देर रात पंजाब के मोगा में दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें स्कॉवड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई. वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. पिछले दो महीने में मिग-21 एयरक्राफ्ट की ये दूसरी दुर्घटना है. मार्च के महीने में ग्वालियर मे हुए क्रैश में ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी की मौत हो गई थी.


वायुसेना के मुताबिक, बीती रात पश्चिमी सेक्टर में बाइसन एयरक्राफ्ट एक दुर्घटना का शिकार हो गया. लड़ाकू विमान को उड़ा रहे स्कॉवड्रन लीडर अभिनव चौधरी की इस दुर्घटना में मौत हो गई. बयान में कहा गया, “वायुसेना इस दु:खद क्षति पर अपने संवेदनाएं व्यक्त करती है और शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.” वायुसेना ने दुर्घटना के कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं.


जानकारी के मुताबिक, इस मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट ने रात 12 बजे राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से एक रूटीन उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान के दौरान ये विमान पंजाब के मोगा इलाके में क्रैश हो गया है. क्रैश इतना जबरदस्त था कि जिस सड़क के करीब ये विमान क्रैश हुआ वहां कई फीट गहरा खड्डा हो गया. विमान की धूं धूं कर जलती तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं.




आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हुए हैं. यही वजह है कि इन्हें फ्लाईंग-कोफिन का नाम भी दिया जाने लगा है. मार्च के महीने में ग्वालियर में हुए एक दूसरे मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश में एक ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी की मौत हो गई थी. हालांकि, स्कॉवड्रन लीडर अभिनव चौधरी जिस मिग-21 को उड़ा रहे थे, वो कुछ साल पहले ही अपग्रेड हुआ था. वायुसेना ने इन मिग-21 एयरक्राफ्ट्स को 60 और 70 के दशक में रूस से लिया था. पुराने पड़ने के कारण इन लड़ाकू विमानों को जल्द से जल्द रिटायर होने की मांग हो रही है. स्वदेशी लड़ाकू विमान, एलसीए तेजस इन मिग-21 को ही रिप्लेस करेंगे. वायुसेना में अभी मिग-21 की कुल पांच स्कॉवड्रन हैं.


स्कॉवड्रन लीडर अभिनव मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले थे. लेकिन इन दिनों उनका परिवार मेरठ में रह रहा था. अभिनव की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी. उनके परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता भी हैं.


दिल्ली में अब कोविशील्ड वैक्सीन भी खत्म हो रही, कई सारे सेंटर आज से बंद- स्वास्थ्य मंत्री