नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने आज मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च किया है. 'आईएएफ: ए कट एबव' नाम के इस गेम में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक और दुश्मन की सीमा में घुसकर दुश्मन के विमान मार गिराना है. वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गेम iOS और एंड्रॉयड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम में खेला जा सकता है. अधिकारी ने कहा कि गेम में कुल 10 मिशन हैं, और प्रत्येक मिशन में तीन सब-मिशन हैं.

वायुसेना के इस गेम का मकसद बच्चों को वायुसेना में पायलट बनने के लिए आकर्षित करना है. 'इंडियन एयर फोर्स: ए कट एबव' में वायुसेना के ऑपरेशन्स के अलावा भारतीय वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सुखोई, मिग-29 और तेजस को भी शामिल किया गया है.

वायुसेना के मुताबिक, इस गेम में उन मिशन और ऑपरेशन्स को शामिल किया गया है जिन्हें खुद भारतीय वायुसेना ने अंजाम दिया है ताकि खेलने वाले को लगे कि वो खुद उसमें शामिल है. अभी इस‌ थ्री-डी गेम को एक ही खिलाड़ी खेल सकता है, लेकिन अक्टूबर में वायुसेना दिवस के मौके पर इस मल्टी-प्लेयर गेम बना दिया जाएगा. जैसाकि अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल गेम,पबजी होता है.

आपको बता दें कि पांच साल पहले भी भारतीय वायुसेना ने अपना एक मोबाइल गेम लांच किया था, जिसका नाम 'गार्डियन ऑफ द स्काई' था. आज 'आईएएफ: ए कट एबव' गेम को लॉन्च करने के दौरान भारतीय वायुसेना ने दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में अपना एक 'फैसिलिटी कम पब्लिसिटी पैविलयन' भी शुरू किया. इस मौके पर मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे.