Air Chief Marshal On Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ नई-नई साजिशें रचता रहता है. भारत के खिलाफ नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगे पाकिस्तान की करतूत पूरी दुनिया के सामने जगजाहिर है. वायुसेना अध्यक्ष विवेक राम चौधरी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने को लेकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने बुधवार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कहा कि पाकिस्तान शायद ही अपनी कश्मीर को लेकर रणनीति से बाज आए. वह आतंकवाद को प्रायोजित करता रहेगा.

वायुसेना अध्यक्ष ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना ने युद्ध को लेकर नया तरीका अख्तियार कर लिया है और उसने अपने आपको नई तकनीक और लड़ाकू विमानों के साथ ही सैन्य क्षमताओं से लैस कर लिया है. वायुसेना अध्यक्ष ने चीन के साथ तनातनी पर बोलते हुए कहा कि भारत के सामरिक लक्ष्य के लिए वह बड़ा और लंबे समय के लिए एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि PLAAF और PAF दोनों ने ही साजो-सामान और इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा किया है. ऐसे में भारतीय वायुसेना को तेजी के साथ आधुनिकीकरण करने और स्वदेशी उत्पादन क्षमता को बेहतर करना होगा.

विवेक राम चौधरी ने आगे कहा कि हमें सामरिक प्राथमिकताओं का आंकलन करना होगा और उसके हिसाब से आगे कदम बढ़ाना होगा ताकि हम कहीं पीछे न रह जाएं. उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा स्थिति पड़ोस में अस्थिरता और सीमा विवाद से जुड़ा है. इसकी वजह से भविष्य में गतिरोध पैदा हो सकता है. वायुसेना अध्यक्ष ने आगे कहा कि चीन की उभार चिंता का केन्द्र है. चीन एशिया में सबसे ताकतवर और अमेरिका के मुकाबले खड़ा करना चाहता है. यह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है और निश्चित तौर पर भारत को सोच समझकर कदम उठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 

Pakistani Rupee: इमरान खान के राज में डूबा पाकिस्तान! अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये में गिरावट जारी

Indo-Pak war: पाकिस्तान को धूल चटाने वाले कर्नल की कहानी, घायल होकर भी दुश्मनों से लेते रहे लोहा