हैदराबाद: अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर अपना अकाउंट बना लिया है. माना जा रहा है कि युवाओं के बीच में अपनी पैठ बढाने के लिए पार्टी ने ये कदम उठाया है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन में दावा किया कि वह सोशल मीडिया ऐप 'टिकटॉक' पर आधिकारिक अकाउंट वाली पहली पार्टी बन गई है. पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एआईएमआईएम की योजना इस ऐप के जरिये पहली बार युवा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच पहुंच बनाने की है.

विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी के आधिकारिक टिकटॉक अकाउंट पर 7 हजार से अधिक फॉलोवर हैं और इसकी लगभग 75 वीडियो को 60 हजार से अधिक बार पसंद किया गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है, "चूंकि प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ता को छोटे-छोटे संदेश देने और साझा करने का अवसर देता है साथ ही साथ उन्हें मज़ेदार भी बनाता है, लिहाजा एआईएमआईएम ने युवा भारतीयों के सामने अपना एजेंडा रखने की योजना बनाई है."