AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (30 जून,2025) को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से कहा कि मैं तुम्हारी आवाज नहीं हूं, बल्कि मजलिस तुम्हारी आवाज है. उन्होंने कहा कि मुझसे दुश्मनी या इम्तियाज अली से दुश्मनी या मजलिस के जिम्मेदारों से दुश्मनी इसलिए की जाती है, ताकि इंकलाब बरपाया जा सके.

उन्होंने कहा, “मजलिस आवाम के दरम्यान में, नौजवानों के दरम्यान में उम्मीद की किरण दिखा रही है, ये हमारी मां और बहनों को उम्मीद की किरण दिखा रही है, इसलिए हम पर इल्जाम और झूठे आरोप लगाए जाते हैं. इसके अलावा भी हमें काफी कुछ कहा जाता है.”

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या बोलता है- ओवैसी

उन्होंने कहा, “मुझे हर रोज कोई न कोई यह बताता है कि इन्होंने आपके लिए ऐसा बोला.. वैसा बोला. तो मैंने कह दिया मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन मेरे बारे में क्या बोलता है.” ओवैसी ने आरोप लगाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, “तुम अपने कलम लेकर कागज को काला कर दो, तुम अपनी जबान से हमको गाली दे दो. तुम क्या-क्या बोल सकते हो, बोल लो... मगर एक बात याद रखो कि तुम्हारे कलम से लिखा हुआ झूठ और तुम्हारे जबान से निकली हुई गाली हमारे हौंसलों और अजम को हरा नहीं सकेगी.”

हम भारत को मजबूत करते रहेंगे- ओवैसी

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “हम काम करते आए हैं और हम आगे भी लगातार काम करते रहेंगे.” उन्होंने कहा, “जब तक अल्लाह हमें जिंदा रखेगा, हम इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे.. जब तक हमें अल्लाह जिंदा रखेगा, हम इन मजलुमों को लीडर बनाते रहेंगे.. जब तक अल्लाह हमें जिंदा रखेगा, हम तब तक भारत को मजबूत करते रहेंगे और यह हम संविधान के जरिए करेंगे, ताकत के जरिए करेंगे और वोट के जरिए करेंगे.” इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा, “याद रखना कि आप अपने वोट का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए, तो नुकसान हमारा होगा.”

यह भी पढ़ेंः भारत में बेहतर जिंदगी की तलाश, थार के रेगिस्तान में प्यास से मौत में बदली पाकिस्तानी जोड़े की आस