Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी-कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'इंटरनेट कनेक्टिविटी में तेलंगाना देश में पहले स्थान पर आता है. उन्होंने दावा किया कि ऐसा इसलिए हुए जब राज्य में एक शांतिपूर्ण सरकार है. उन्होंने कहा, बीजेपी और कांग्रेस राज्य में ऐसी शासन व्यवस्था नहीं दे सकती हैं. उनको वोट देने का मतलब आप पिछड़ेपन को वोट कर रहे हैं.
ओवैसी का इशारा कांग्रेस-बीजेपी शासित राज्यों में लगातार कर्फ्यू और इंटरनेट प्रतिबंध की ओर था. उन्होंने कहा, कांग्रेस-बीजेपी सुशासन का वादा करती हैं लेकिन वह हर बार इसको धरातल पर उतार नहीं पाती हैं. इसके अलावा उन्होंने मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) को उनके आईफोन पर आये अलर्ट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
आईफोन पर मिले अलर्ट को लेकर क्या बोले ओवैसी?असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'कल रात एपल से अलर्ट मिला कि मंगलवार को मेरे फोन को निशाना बना सकते हैं. बहुत परदा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साफ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं.' जिन नेताओं के पास ये अलर्ट पहुंचा है उनमें कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, शशि थरूर, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह अलर्ट जारी किए हैं.
तेलंगाना में कब होंगे चुनाव? तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवबंर को वोट डाले जाएंगे. नामांकन करने की अंतिम तिथि वहीं, 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. 3 नवंबर से उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे और 10 नवंबर तक वह अपना नाम वापस ले सकते हैं. अगर किसी को अपना नाम वापस लेना है तो वह 15 नवंबर तक ऐसा कर सकता है.
ये भी पढ़ें: कैश फॉर क्वेरी मामले में कल एथिक्स पैनल के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा, दर्शन हीरानंदानी से करना चाहती हैं जिरह