Modi Vs Kejriwal: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (23 जनवरी) को दिल्ली चुनाव प्रचार में जोर-शोर से भाग लिया. ओखला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. ओवैसी के अनुसार "मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं और दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एक आरएसएस की शाखा से और दूसरा उसकी संस्थाओं से आया है."

ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च किया और जनता से अपील की कि वे 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के चुनाव चिह्न पतंग का बटन दबाएं. बता दें कि पार्टी ने ओखला से शिफा-उर-रहमान और मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों ही उम्मीदवार 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में जेल में हैं. ओवैसी ने इस दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं को जमानत मिल गई जबकि ताहिर हुसैन और शिफा-उर-रहमान अभी तक जेल में हैं.

ओवैसी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

ओवैसी ने ओखला क्षेत्र में विकास की कमी को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है, लेकिन ओखला में स्थिति बिल्कुल अलग है. "ओखला कूड़े के पहाड़ में बदल चुका है" ओवैसी ने आरोप लगाया. उन्होंने ये भी कहा कि ओखला में लोग उनकी पूजा करते हैं, लेकिन यदि केजरीवाल वहां जाते हैं तो लोग उन पर चप्पल फेंकते हैं. ओवैसी ने दावा किया कि भाजपा कभी ओखला में नहीं जीतेगी और इस बार भी उसकी जीत संभव नहीं है.

जमानत मिलने पर ओवैसी का सवाल

ओवैसी ने अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया और कहा "केजरीवाल को शराब नीति मामले में जमानत कैसे मिल गई जबकि ताहिर हुसैन और शिफा-उर-रहमान पिछले पांच साल से जेल में हैं?" उनका ये सवाल सीधे तौर पर न्यायिक प्रक्रिया और सरकारी पक्ष पर निशाना साधता है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी...गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड