अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने गृहराज्य गुजरात में इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू की मेजबानी करेंगे. नेतन्याहू आज जब यहां मोदी के साथ पहुंचेंगे तो गुजरात में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. दोनों नेता एक रोड शो करेंगे. यह रोड शो शहर के एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म होगा.


सड़क किनारे तैयार किये गए हैं 50 मंच

रोड शो की दूरी लगभग आठ किमी है. पूरे रास्ते में सड़क किनारे लगभग 50 मंच तैयार किये गए हैं. विभिन्न राज्यों और जातीय समूहों की मंडलियां अतिथियों का स्वागत करने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगी. भारतीय यहूदी लोग भी दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे. शहर और खासतौर पर एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक के रास्ते को नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा का स्वागत करने के लिये सजाया गया है.

साबरमती आश्रम भी जाएंगे बेंजामिन नेतन्याहू 

दोनों नेता दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी जाएंगे और इस तरह के एक अन्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे. दोनों नेताओं के बीच पिछले साल मोदी की इस्राइल यात्रा के दौरान दोस्ती हुई थी. मोदी इस्राइल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. वे साबरमती आश्रम भी जाएंगे. साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी लंबे समय तक रहे.

पिछले साल मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ने किया था रोड शो 

मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे ने भी पिछले साल सितंबर में यहां रोड शो किया था. मोदी 2014 में शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को साबरमती रिवरफ्रंट दिखाने ले गए थे. अनुमानित कार्यक्रम के अनुसार मोदी और नेतन्याहू आज यहां पहुंचने के बाद पहले साबरमती आश्रम जाएंगे.

 'आई क्रिएट' जाएंगे मोदी और नेतन्याहू

आश्रम से मोदी और नेतन्याहू 'आई क्रिएट' जाएंगे. यह शहर के पास बावला टाउन में स्वायत्त सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हैं. 'आई क्रिएट' को मोदी जब 2011 में राज्य के मुख्यमंत्री थे तो औपचारिक तौर पर शुरू किया गया था. यह संस्थान उदीयमान उद्यमियों को परामर्श देता है और स्टार्ट अप शुरू करने के लिये उनका मार्गदर्शन करता है.

पीएम मोदी को एक विशेष उपहार भेंट करेंगे नेतन्याहू

नेतन्याहू पीएम मोदी को एक विशेष उपहार भेंट करेंगे. नेतन्याहू अपने दोस्त मोदी को समुद्री पानी को पीने लायक बनाने वाली टेक्नोलॉजी से लैस एक जीप भेंट करेंगे. पिछले साल इस्राइल के ओल्गा बीच पर दोनों नेताओं ने इस जीप से यात्रा की और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुये साफ पानी पीया था. यह जीप दिल्ली पहुंच चुकी है और अब इसे गुजरात में भुज भेजा जा रहा है.

जीप से समुद्री जल को साफ करने का प्रदर्शन किया जाएगा

इस जीप से समुद्री जल को साफ करने का प्रदर्शन किया जाएगा. दोनों देशों के प्रधानमंत्री आज आईक्रिएट सेंटर से इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देखेंगे. इस जीप की कीमत करीब 3,90,000 शेकल्ज या 1,11,000 डॉलर है. इसके बाद दोनों नेता साबरकांठा जिले के वदराड गांव जाएंगे. जहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एग्रीकल्चर का दौरा करेंगे. इसे इसराइल द्वारा स्थापित किया गया है. यहीं से दोनों नेता कच्छ में खजूर की खेती के लिए रिसर्च फैसिलिटी का रिमोट कंट्रोल के जरिये उद्घाटन करेंगे.