Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को क्रैश हुए एयर इंडिया के प्लेन में 242 लोग सवार थे. हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे और हादसे वाली जगह का मुआयना किया. इस बीच एयर इंडिया ने एक अहम अपडेट दिया है. उसने हादसे से प्रभावित हुए लोगों के हेल्प सेंटर बनाया है. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा, ''एयर इंडिया ने फ्रेंड्स एंड रिलेटिव असिस्टेंट सेंटर अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट्स पर बनाए हैं. फ्लाइट AI171 पर सवार लोगों के परिवार के सदस्य और उनके करीबी यहां से मदद ले सकेंगे. ये सेंटर अहमदाबाद में परिवार के सदस्यों की यात्रा को सुविधाजनक बना रहे हैं.''

एयर इंडिया की प्लाइट में 242 लोग थे सवार

एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई है. अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा विमान एआई-171, बी.जे. मेडिकल कॉलेज के पास एक आवासीय परिसर में जा गिरा. 

टेकऑफ के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया एयर इंडिया का प्लेन

हादसे में केवल एक व्यक्ति, 11A में बैठा भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक दुर्घटना में बच गया. उसका फिलहाल इलाज चल रहा है. प्लेन ने सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से करीब 1:38 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भीषण आग लग गई.