Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की वजह से कई लोगों की जान चली गई. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद फ्लाइट में दिक्कत आ गई और वह क्रैश हो गई. इस हादसे में अमरेली के वाडिया निवासी अर्जुनभाई पटोलिया की मौत हो गई. वे कुछ ही समय पहले पत्नी की अस्थियों को विसर्जित करने भारत आए थे, लेकिन हादसे ने अर्जुन की भी जान ले ली.

दरअसल अर्जुन की पत्नी भारती का सात दिन पहले ही लंदन में निधन हुआ था. 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की एक खबर के मुताबिक भारती की इच्छा थी कि उनकी अस्थियों को अमरेली के पैतृक गांव के तालाब और नदी में विसर्जित किया जाए. अर्जुन पत्नी की ख्वाहिश को पूरा करने गुजरात आए थे और वापसी के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने की वजह से उनकी भी जान चली गई. 

एयर इंडिया की फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, लेकिन एक शख्स बच गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे. उन्होंने यहां हादसे की जगह का मुआयना किया और इसके बाद अस्पताल गए.

प्लेन क्रैश में आगरा के नीरज और उनकी पत्नी की मौत

हादसे में आगरा के निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की भी मृत्यु हो गई. परिजनों ने बताया कि इस हादसे को कभी भूला नहीं सकते हैं. अकोला गांव के लोग काफी दुखी हैं. लोगों का कहना है कि नीरज लवानिया काफी अच्छे व्यक्ति थे. अक्सर गांव आया करते थे. समाज में उनका एक अच्छा नाम था.

हादसे के कारण पर क्या बोले पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सनत कौल

सिविल एविएशन मंत्रालय में पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सनत कौल ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच होने के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी.