लंबे समय तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा से अहमद पटेल को मिली थी अहम जिम्मेदारी, दोनों थे बेहद करीबी

एबीपी न्यूज़   |  25 Nov 2020 06:13 PM (IST)

अहमद पटेल को साल 2018 में कांग्रेस पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले, पार्टी के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के करीबी मोतीलाल वोरा के पास यह जिम्मेदारी थी. मोतीलाल वोरा करीब दो दशक तक बतौर कोषाध्यक्ष इस जिम्मेदारी को संभाला था.

कांग्रस के बड़े रणनीतिकार अहमद पटेल के निधन से ना सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि पूरा राजनीतिक जगत शोकाकुल है. राजनीति में उनकी गहरी समझ और सूझबूझ के चलते अहमद पटेल को ना सिर्फ ‘चाणक्य’ कहा जाता था बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बतौर राजनीतिक सलाहकार रहते हुए उन्होंने कांग्रेस को नई ऊंचाई दी. अहमद पटेल के बारे में कहा जाता था कि वे गांधी परिवार के बाद कांग्रेस में सबसे ताकतवार शख्स थे. 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा करने वाले अहमद पटेल के जाने से कांग्रेस में जो जगह खाली हुई उसे शायद ही कोई भर पाएगा.

अहमद पटेल को साल 2018 में कांग्रेस पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले, पार्टी के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के करीबी मोतीलाल वोरा के पास यह जिम्मेदारी थी. मोतीलाल वोरा करीब दो दशक तक बतौर कोषाध्यक्ष इस जिम्मेदारी को संभाला था. बढ़ती उम्र का हवाला देकर राहुल गांधी ने 2018 में उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया था. मोतीलाल वोरा और अहमद पटेल के बारे में कहा जाता है कि वे दोनों काफी करीबी थे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन से दुखी हूं. यह क्षति देश के लिए, पूरे कांग्रेस परिवार व निजी रूप से मेरे लिए अपूरणीय क्षति है. नि:शब्द हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांत और उनके परिवार को सहनशीलता प्रदान करें.- अहमद पटेल के निधन पर मोतीलाल वोरा ने ट्वीट करते हुए कहा

21 अगस्त 1949 को अहमद पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर चुके थे. इसके अलावा 5 बार राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. अहमद पटेल 1977 में 28 साल की उम्र में पहली बार भरूच से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए संकटमोचक थे अहमद पटेल, दशकों तक पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में रहा अहम किरदार  

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.