नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा में पारित हुए कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला किया है. प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह अपने अमीर खरबपति दोस्तों को कृषि क्षेत्र में घुसाने के लिए किसानों की बात नहीं सुन रही है. कृषि विधेयकों को लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा है?
प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट करके लिखा है, ‘’किसानों के लिए ये कठिन समय है. सरकार को एमएसपी और किसानों की फसल खरीद के सिस्टम में इस समय उनकी मदद करनी चाहिए थी, लेकिन हुआ उसके ठीक उल्टा. बीजेपी सरकार अपने अमीर खरबपति दोस्तों को कृषि क्षेत्र में घुसाने के लिए ज्यादा आतुर दिख रही है. वो किसानों की बात तक नहीं सुनना चाहती.’’
प्रधानमंत्री मोदी किसान विरोधी- कांग्रेस
वहीं, कल कांग्रेस ने कहा, ‘’इस सरकार से किसानों का विश्वास उठ चुका है और वह देश के किसान और मजदूरों को बरगला रही है.’’ पार्टी ने यह भी कहा कि इस कुरुक्षेत्र में सरकार ‘कौरव’ है और किसान-मजदूर ‘पांडव’ हैं और कांग्रेस, पांडवों के साथ खड़ी है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्योंकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है. नोटबंदी, ग़लत जीएसटी और डीज़ल पर भारी कर. जागृत किसान जानता है- कृषि विधेयक से मोदी सरकार बढ़ाएगी अपने ‘मित्रों’ का व्यापार और करेगी किसान की रोज़ी-रोटी पर वार.’’
पीएम मोदी ने क्या कहा?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देश के किसानों को आश्वस्त किया कि लोकसभा से पारित कृषि सुधार संबंधी विधेयक उनके लिए रक्षा कवच का काम करेंगे और नए प्रावधान लागू होने के कारण वे अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकेंगे.
पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों, खासकर कांग्रेस पर, आरोप लगाया कि वह इन विधेयकों का विरोध कर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं और दावा किया कि इन विधेयकों के कानून बनने के बाद 21वीं सदी में भारत का किसान बंधनों में नहीं रहेगा. उन्होंने इन विधेयकों को देश की जरूरत और समय की मांग बताया. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम में न पड़ें और सतर्क रहें.