यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर हर किसी की नजर लगी थी. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक हर कोई ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर नजरें गड़ाए बैठा था. 825 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों में सत्तारुढ़ बीजेपी ने 626 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सपा ने 98, कांग्रेस ने 5 और अन्य ने 96 सीटों पर जीत हासिल की. जीत के बाद पीएम सीएम की तारीफ की और सीएम योगी ने पीएम मोदी की नीतियों की इस शानदार जीत असल वजह बताया. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नजीतों पर विपक्ष हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी मशीनरी के जरिए ब्लॉक प्रमुख पदों पर जबरन कब्जा किया गया, ये जनादेश का अपमान है. 4 साल पहले सत्ता संभालने वाली समाजवादी पार्टी इस चुनाव में 100 का आकंड़ा भी छूने में नाकाम रही.  वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी 5 सीटों पर ही सफलता का स्वाद चख सकी.


इरफान का कार्टून