नई दिल्ली: गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत चीन सीमा विवाद को लेकर देश के लोगों में गुस्सा है. विपक्ष से लेकर आम जनता सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस समय चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. चीन के सामान के बहिष्कार की भी पुरजोर तरीके से देश में वकालत हो रही है.

अब इस बीच एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने स्नैप पोल सर्वे किया है. सीमा पर बने ऐसे गंभीर हालात में सरकार का साथ देने वालों की तादाद में बढ़त हुई है या लोगों का भरोसा सरकार से कम हुआ है इसको लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक पोल कराया है. इस पोल में 10,500 लोगों से बातचीत की गई है और उनकी अलग-अलग सवालों पर राय ली गई है.

इस पोल में हमने जनता से सवाल किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर आप नरेंद्र मोदी पर कितना विश्वास करते हैं ? जवाब में कितने लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है आइए देखते हैं.

सवालः राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर आप नरेंद्र मोदी पर कितना विश्वास करते हैं?

बहुत ज्यादा- 72.6

कुछ हद तक- 16.2

बिल्कुल भी नहीं- 11.2

सवालः भारत के लिए चीन बड़ी समस्या है या पाकिस्तान ? चीन बड़ी समस्या- 68 फीसदी पाकिस्तान बड़ी समस्या है-32 फीसदी
सवालः क्या भारत सरकार ने चीन को उचित जवाब देने के लिए सही कदम उठाए हैं? सरकार ने सही कदम उठाए- 39.8 फीसदी चीन को सरकार ने सही जवाब नहीं दिया-60.2 फीसदी
सवालः मौजूदा तनाव को लेकर सरकार पर ज्यादा भरोसा है या कांग्रेस पर? सरकार पर भरोसा-74 फीसदी विपक्ष पर भरोसा-17 फीसदी किसी पर भरोसा नहीं-9 फीसदी
सवालः क्या चीन के विरोध में लोग चाइनीज सामान का बहिष्कार करेंगे? हां- 68 फीसदी नहीं-32 फीसदी
सवालः राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर कितना भरोसा है? काफी हद तक-14 फीसदी कुछ हद तक-25 फीसदी बिलकुल भरोसा नहीं-61 फीसदी