नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से मॉल्स और धार्मिक स्थल खुल गए. साथ ही दिल्ली में सैलून भी खुल गए हैं. अब सैलून खुलने के बाद सुरक्षा को प्राथमिकता मानकर ही काम किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में शेड्स के नाम से सैलून ओनर गरीमा शर्मा ने बताया कि सैलून में सबसे पहले स्टाफ की सेफ्टी ज़रूरी है.
उन्होंने बताया कि उनके सैलून में हैरड्रेससर्स पूरी सुरक्षा किट के साथ सर्विस मुहैया करवा रहे हैं. जहां कोरोना के मद्देनजर ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें मुफ्त में मास्क भी दिए जा रहे हैं. ताकि बाल कटवाते वक्त या किसी और सर्विस के दौरान चेहरा मास्क से ढका हो.
उन्होंने बताया,'' सैलून में ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर डिस्पोजल सामानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें डिस्पोजेबल कटिंग शीट, टॉवल,मास्क, कैप और दस्तानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. काम करने वाला स्टाफ भी विशेष प्रकार की सुरक्षा किट पहन कर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उसमें चाहे बाल काटना हो, शेव बनाना हो या फिर ब्यूटी और मेकअप से जुड़े काम हो. डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि संक्रमण न फैले.''