राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह मौसम काफी सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएसडी) ने यह जानकारी दी. बीती रात भी राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश दर्ज हुई है. हालांकि, सुबह के वक्त राजधानी के कई इलाकों में धूप खिल गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है. 

शहर का मौसम संबंधी आधिकारिक आंकड़ा बताने वाली सफदरजंग वेधशाला ने बताया कि पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान पालम श्रेत्र में 22 मिमी, लोधी रोड में 22.6 मिमी और आयानगर में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई है. शनिवार से मौसम के साफ होने की संभावना है और इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि दिल्ली में पिछले बुधवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से 16 डिग्री सेल्सियस कम था और 1951 के बाद से मई महीने का यह सबसे कम तापमान था.

यूपी, हरियाणा में भी मौसम रहेगा सुहाना 

यूपी, हरियाणा में भी मौसम सुहाना बना हुआ है. यूपी के कई इलाकों में बीते दिन भी बारिश दर्ज की गई है जिस से दिन के तापमान में भी फिरवत दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में यहां के तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं.

वहीं राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यहां के कई इलाकों में अगले तीन दिनों में फिर बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कई भागों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. साथ ही जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं या धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें 

मध्यप्रदेश 1 जून से धीरे-धीरे होगा अनलॉक, सीएम शिवराज सिंह ने किया एलान

'इंडियन वेरिएंट' शब्द के इस्तेमाल को लेकर केंद्र सख्त, सोशल मीडिया कंपनियों को दिए ऐसा कंटेंट हटाने के निर्देश