कोरोना के कहर के बीच देश के अधिकांश राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है. हालांकि आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की खरीद-बिक्री के लिए कहीं पर प्रतिबंध नहीं है लेकिन कहीं-कहीं की पुलिस इतनी बर्बर है कि बिना अपराध ही नागरिकों को पीटने लगती है. मध्य प्रदेश में ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस एक व्यक्ति पर पहले तो लात-घूंसों की बरसात करता है. उसके बाद व्यक्ति के गले में गमछे का फंदा डालकर उसे बेरहमी से घसीटता है. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान असंवेदनशील जनता मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहती है. कुछ लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहते हैं. 

लॉकडाउन तोड़ने की इतनी बड़ी सजादरअसल, ये मामला शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र का है. वीडियो 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी एक शख्स की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. पुलिसकर्मी गमछे से ग्रामीण का गला दबाकर उसे घसीटने की भी कोशिश करता है. पुलिस का आरोप है कि शख्स ने लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है. इस दौरान पीड़ित लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा है लेकिन वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने में लगे रहे. घटना के बाद अब पीड़ित पुलिस की इस बर्बरता की शिकायत करने कई किलोमीटर का सफर तय कर एसपी कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है. 

बीमार भैंस के लिए दवा खरीदने जा रहे थेपपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम ओदरी के रहने वाले सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी गेंहू लेकर खरीदी केंद्र जा रहे थे, उन्हें बीमार भैंस के लिए वे दवा भी लेनी थी. इसी दौरान पपौंध हेड कॉन्स्टेबल ने उसे जमीन में पटक कर लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया. थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जीवन ने लॉकडाउन में बाहर निकलने का कारण पूछते हुए सत्येन्द्र पर हमला बोल दिया. इतना ही नही पुलिसकर्मी जीवन ने गमछा से गला दबाकर सत्येन्द्र को मारने का प्रयास किया.

मदद की गुहार के बीच तमाशाबीन तमाशा देखने में मशगूल  इस बीच पीड़ित मदद की गुहार लगता रहा, लेकिन किसी ने उसे बचाने की जहमत नहीं की. वहां मौजूद लोग इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने में लगे रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद पपौंध पुलिस ने सत्येन्द्र के खिलाफ ही धार 151 के तहत कार्यवाही की.  मामले में पुलिस का कहना है कि सत्येन्द्र लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था, पुलिस के मना करने पर बदतमीजी करने लगा. उसके खिलाफ 151 की कार्यवाही की गई है. सत्येन्द्र के खिलाफ पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिसमें कई संगीन मामले भी हैं.