ट्रांसफर के बाद IAS अशोक खेमका का बयान, कहा- किसके हितों की रक्षा करूं
एजेंसी | 06 Mar 2019 10:27 AM (IST)
बता दें कि 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को एक बार फिर से ट्रांसफर कर दिया गया है. अब तक उन्हें 50 से ज्यादा बार ट्रांसफर किया जा चुका है.
चंडीगढ़: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे के मामले को लेकर चर्चा में आये हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने मंगलवार को टि्वटर पर अपने तबादले को लेकर लोगों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''किसके हितों की रक्षा करूं? तुम्हारा या उनका जिनका आप प्रतिनिधित्व का दावा करते हैं? दम्भ है हमें पैरों तले रौंदोगे. शौक से, कई बार सहा है, एक बार और सही.'' गौरतलब है कि 1991 बैच के इस आईएएस अधिकारी का ट्वीट उनके रविवार को हुये तबादले के दो दिन बाद आया है. उनका स्थानातंरण नौ अन्य अधिकारियों के साथ किया गया था. माना जाता है कि उनके अब तक के कैरियर में 50 से अधिक बार तबादला हो चुका है. ममता बनर्जी ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- 'जवानों के खून' पर राजनीति करने वालों की निंदा करें दिल्ली का सबसे ताजा ओपिनियन पोल, बीजेपी के खाते में सातों लोकसभा सीट- सर्वे