नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने बढ़े हुए दाढ़ी और बालों को लेकर चर्चा में हैं. कई लोगों को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है. अब इसी बीच पीएम मोदी की एक तस्वीर बनाई गई है. इस तस्वीर को पीएम मोदी ने खुद शेयर किया है. बता दें कि इस तस्वीर को अफगानिस्तान के पोट्रेट आर्टिस्ट ने बनाया है.
प्रधानमंत्री नरोंद्र मोदी की इस तस्वीर को अफगानिस्तान के पोट्रेट आर्टिस्ट हमदुल्लाह अरबाब ने बनाया है. तस्वीर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा,'' शुक्रिया, ब्रदर, हमदुल्लाह अरबाब, यह एक अद्भुत तस्वीर है. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.अफ़ग़ान-हिन्द दोस्ती जिंदाबाद.''
बता दें कि हमदुल्लाह अरबाब अफगानिस्तान के एक मशहूर पोट्रेट आर्टिस्ट हैं. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी का पोट्रेट 9 फरवरी को शेयर किया था. उनके ट्विटर पर 39.5 k फॉलोअर्स हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर कई अन्य हस्तियों और मुद्दों से संबंधति पोट्रेट है जो उन्होंने बनाई है.