नई दिल्ली: बिहार के आदित्य सचदेवा हत्याकांड में कोर्ट ने जेडीयू की पूर्व एमलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. आदित्य के हत्यारे रॉकी यादव, टेनी यादव और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड राजेश को उम्रकैद की सजा सुनाई गई जबकि रॉकी के पिता बिंदी यादव को 5 साल की कारवास और जुर्माना लगाया गया. गया के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में कोर्ट ने लैंड रोवर में सवार रॉकी यादव समेत सभी तीन आरोपियों को हत्या का दोषी करार दिया था. वहीं कोर्ट ने रॉकी के पिता बिंदी यादव को साक्ष्य मिटाने का दोषी पाया. 18 साल का आदित्य कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा था. पिछले साल गया में हुई रोडरेज की घटना में आदित्य को गोली मार दी गई थी. कोर्ट के इस फैसले से आदित्य के माता-पिता संतुष्ट हैं. आदित्य हत्याकांड का मुख्य दोषी रॉकी यादव जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और बाहुबली बिंदी यादव का बेटा है. दोषियों के राजनीतिक रसूख को देखते हुए प्रशासन ने फैसला आने के तुरंत बाद ही आदित्य सचदेवा के घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी ताकि कोई अनहोनी न हो सके. दरअसल पिछले साल 7 मई की रात आदित्य अपने चार दोस्तों के साथ कार में बोधगया से किसी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा था. घर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर पुलिस लाइन इलाके में रॉकी यादव की लैंड रोवर कार ने स्विफ्ट कार से पास मांगा लेकिन शायद जगह न होने की वजह से उसे पास नहीं मिल पा रहा था. महज इतनी सी बात पर आगबबूला हो चुके रॉकी यादव ने स्विफ्ट को ओवरटेक करके हवाई फायरिंग करते हुए आदित्य और उसके दोस्तों को रोका और अपने चचेरे भाई टेनी यादव और अपनी मां के बॉडीगार्ड राजेश के साथ मिलकर आदित्य और उसके दोस्तों की जमकर पिटाई की. आदित्य और उसके दोस्त माफी मांगने के बाद गाड़ी में बैठकर जैसे ही आगे बढ़े, सत्ता और ताकत के नशे में चूर रॉकी यादव ने चलती गाड़ी में अपने पिस्टल से गोली चला दी जो सीधे जाकर गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे आदित्य के सिर के पिछले हिस्से में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.