Dengue In West Bengal: पश्चिम बंगाल में तेजी से पैर पसार रहे डेंगू के चलते फैली अव्यवस्था की वजह से राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. एएनआई से बातचीत में मुर्शिदाबाद से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में फैले डेंगू को सीएम ममता बनर्जी की देन बताया है. 

अधीर रंजन चौधरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'ये डेंगू ममता मेड डेंगू है, गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू है. बंगाल के लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं, हम कुछ नहीं कर सकते हैं. गांव के अस्पतालों में डेंगू से कई लोगों की मृत्यु हो रही है. बंगाल में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया. डेंगू से होने वाली मृत्यु के कारण को भी छुपाया जाता है. इसकी जिम्मेदारी ममता सरकार को लेनी होगी.'

कोलकाता में ड्रोन की मदद से दवा का छिड़कावमच्छरों और उसके अंडों की रोकथाम के लिए कोलकाता नगर निगम और राज्य की आवश्यक वस्तु आपूर्ति निगम लिमिटेड (ECSC) के अधिकारियों ने मिलकर ड्रोन की मदद से दवाई का छिड़काव किया. ECSC के अधिकारी ने बताया, "मच्छरों की रोकथाम और बीमारियों से बचने के लिए हम यह छिड़काव करवा रहे हैं. यह हमारा 15 दिनों का प्रोजेक्ट है और यह रुटीन काम है. खतरनाक जगह जैसे जहां सांप, गंदा पानी है वहां हम ड्रोन की मदद लेते हैं."

ममता सरकार ने कीं एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियां रद्दपश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सोमवार (25 सितंबर) को करीब एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी हैं. ये सभी कर्मचारी स्वास्थ्य, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, अर्बन डेवलपमेंट और पंचायत विभाग से जुड़े हैं. इसके साथ ही डेंगू को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल जारी कर दिया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी लगाकर किया प्रदर्शनकोलकाता के भवानीपुरा में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मच्छरदानी लगाकर प्रदर्शन किया. इन मच्छरदानियों पर मच्छरों की तस्वीरें चिपकी हुई थीं. इसके साथ ही कई प्लेकार्ड में लिखा था कि कोलकाता नगरपालिका डेंगू रोकने में नाकाम हो गई है.

देश के कई हिस्सों में मच्छर जनित बीमारी डेंगू के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. डेंगू के मरीजों के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे हैं. यहां अब तक सबसे ज्यादा 38 हजार लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं और 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:

मच्छर बना विकराल काल: बंगाल से बांग्लादेश तक ले चुका है सैकड़ों जान, पढ़ें डेंगू पर विस्तृत रिपोर्ट