Acharya Pramod on Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में सोमवार (19 फरवरी 2024) को कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी से लोगों को संबोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जब मैं पीएम मोदी को आमंत्रित करने गया था, तब मुझे नहीं पता था कि वे निमंत्रण स्वीकार करेंगे या नहीं. लेकिन आप सभी के आशीर्वाद से और भक्तों की प्रार्थनाओं की वजह से उन्होंने निमंत्रण स्वीकार किया.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ''मुझसे सभी लोग पूछ रहे थे कि क्या पीएम मोदी आएंगे, तब मैं सबसे कह रहा था कि जैसे शबरी को विश्वास था राम आएंगे, जैसे विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आएंगे. वैसे ही आचार्य प्रमोद को विश्वास था कि पीएम मोदी आएंगे.''


प्रमोद कृष्णम ने कहा, जैसे हमारी आस्था का आधार है कि कल्कि आएंगे. आपने मुझे कुछ लिखित में नहीं दिया था, लेकिन मुझे शबरी जैसा ही भरोसा था कि पीएम मोदी आएंगे. इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कहा था, "PM नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं और कुछ ऐसे अभागे नेता हैं जो अपनों को भी गैर बनाने का काम कर रहे हैं.''


पीएम मोदी ने की प्रमोद कृष्णम की तारीफ

पीएम मोदी ने कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, साथियों पिछले दिनों जब प्रमोद कृष्णम जी निमंत्रण देने आए थे, जो बातें उन्होंने बताईं, उसके आधार पर कह रहा हूं कि आज जितना आनंद उन्हें हो रहा है, उससे अनेक गुना आनंद उनकी पूजनीय माता जी की आत्मा जहां भी होगी, उन्हें हो रहा होगा. मां के वचन के पालन के लिए एक बेटा जीवन कैसे खपा सकता है, ये प्रमोद कृष्णम जी ने दिखा दिया.ॉ


पीएम ने कहा, ये धाम कई एकड़ में फैला है. ये विशाल धाम कई मायनों ने खास है. इसमें 10 गर्भगृह होंगे. इसमें सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा. 10 अवतारों के माध्यम से हमारे शास्त्रों में केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि अलग-अलग स्वरूपों में ईश्वरीय अवतार को प्रस्तुत किया गया है.