'जिस तरह से कपड़े बदल रहा आरोपी...', सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस का बड़ा दावा
Attack on Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट है। संदिग्ध की एक तस्वीर सामने आई है।

Attack on Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के खान दंपति के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई घटना के सिलसिले में करीना के बयान दर्ज किए हैं.एक हमलावर ने सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित खान (54) के अपार्टमेंट में घुसकर उनपर पर हमला कर दिया था. हमलावर ने अभिनेता की गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किए थे. सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई. इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक बड़ा दावा किया है.
करीना ने अपने बयान में कही ये बात
अधिकारी ने बताया कि करीना ने अपने बयान में कहा कि सैफ के साथ हाथापाई के दौरान हमलावर बहुत आक्रामक हो गया था और उसने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया. हालांकि, उसने खुले में रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी सैफ अली खान के बयान दर्ज नहीं किए हैं.
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद करीना की बहन एवं अभिनेत्री करिश्मा कपूर उन्हें खार स्थित उनके घर ले गईं. हमलावर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने 30 से अधिक टीम गठित की हैं. हमलावर घटना के 48 घंटे बाद भी फरार है.
क्या चोर क्राइम वेब सीरीज से प्रेरित था?
न्यूज 18 के मुताबिक, पुलिस को शक है कि सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से चोर कपड़े बदलते नजर आ रहा है, उससे लगता है कि वह किसी क्राइम वेब सीरीज से प्रेरित था. सीसीटीवी फुटेज में सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने वाला व्यक्ति बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास बदले हुए कपड़ों में दिखाई दे रहा है. वह हाथ जोड़कर चल रहा था. उसके फास्टट्रैक बैग से उसकी पहचान का पता चला.
Source: IOCL






















