Maharashtra Latest News: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे से कथित तौर से जबरन वसूली के प्रयास के आरोप में आरोपी रेणु शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. क्राइम ब्रांच उसे इंदौर से मुंबई लेकर आई थी. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे से कथित तौर पर जबरन वसूली की कोशिश करने वाली महिला को गिरफ्तार किया था.
रेणु शर्मा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदौर से गिरफ्तार किया था. मुंडे ने रेणु शर्मा के खिलाफ वसूली का मामला मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था, जिसके बाद यह मामला जांच के लिए क्राइम ब्रांच के पास भेजा गया था.
मुंडे ने शिकायत में बताया था कि जनवरी 2021 में शर्मा ने उनके खिलाफ बलात्कार का मामला मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था. मुंडे ने आरोप लगाया की शर्मा ने उसे धमकी दी और कहा अगर वो उसे पैसे नही देंगे तो वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगी कि मुंडे ने उस ओशिवारा की शिकायत पीछे लेने के लिए दबाव दिया और वो ऐसी और भी शिकायत मुंडे के खिलाफ दर्ज करवाएगी.
ये भी पढ़ें- Jignesh Mevani Re Arrested: विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार, कुछ ही देर पहले मिली थी जमानत