नई दिल्ली: बवाना आग मामले में आरोपी मनोज जैन को बुधवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच मनोज जैन की पुलिस हिरासत की मांग कर सकती है. पुलिस ने 20 जनवरी को बवाना की एक निजी फैक्ट्री में लगी आग के मामले में 21 जनवरी को जैन को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि 20 जनवरी को दिल्ली के बवाना इलाके में दो मंजिला पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की जान चली गई थी. अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां कर सकती है. आरोपी मनोज जैन को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

सोमवार को कोर्ट को पुलिस ने बताया था कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों और फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण पर्याप्त स्टॉफ उपलब्ध नहीं है. जिसके बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने जांच अधिकारी संदीप सिंह की अर्जी को मंजूर कर लिया कि आरोपी मनोज जैन के खिलाफ 24 जनवरी के लिए पेशी वारंट जारी किया जाए. जैन अभी तिहाड़ जेल में बंद है.