नई दिल्ली: भारत को उलझाने के लिए चीन ने नई चाल चली है. इस नई चाल के तहत उसने अपने पिछलग्गू पाकिस्तान को नापाक साजिश करने का फरमान दिया है. इसी साजिश के तहत पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षाबलों पर फिदायीन अटैक और कश्मीर में एनएच 44 पर हमले की साजिश रची है. इस साजिश को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर गोलाबारी भी की जा रही है जिससे विदेशी आतंकियों के गुट भारत मे घुस कर तबाही मचा सकें.


 चीनी मसले पर भारत के कडे प्रहारों को देखते हुए चीन के आका बुरी तरह से बौखला गए हैं और अब उन्होंने हिंदी-चीनी भाई-भाई की आड़ में पीठ में छूरा छोंपने की पूरी साजिश शुरू कर दी है. इसी साजिश के तहत अचानक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट आतंकियों के साथ मैदान मे उतर आए हैं और आतंकियों को जहां एक तरफ भारत मे घुसाने की कोशिश की जा रही है वहीं भारत मे मौजूद आतंकियों को जल्द से जल्द फिदायीन हमला करने का फरमान दिया गया है.


खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक पाकिस्तान, भारत पर एक साथ दोतरफा वार करना चाहता है. कश्मीर में आतंकियों की टूटती कमर को देखते हुए आईएसआई ने लंबे अरसे बाद पहली बार आतंकियों के गुट के साथ अपने एजेंट भेजे हैं जिससे तबाही की साजिश को सटीक तरीके से अंजाम दिया जा सके. आतंकियों के साथ आईएसआई एजेंटों के होने का सीधा मतलब है कि सीमा पर पाक सेना भी पूरी तरह से दवाब में रहेगी.


खुफिया दस्तावेज में साफ तौर पर बताया गया है कि पाकिस्तान सीमा के पास कोटली इलाके मे लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकियों के साथ आईएसआई के तीन एजेंट भी पहुंचे हैं. पहले ये लोग वहां मास्टर औरंगजेब और फिर मास्टर परवेज के घर मे रुके उसके बाद साजिश के तहत ये लोग दो ग्रुपों में बंट गए.


इन लोगों ने मेंढर बटालियन के पास पिल्ली और नाल आर्मी पोस्टों के पास घुसने के लिए रेकी की और अब ये लोग साबरा गली के जरिए भारत में प्रवेश करने की कोशिश में हैं.


दस्तावेज बताते हैं कि इसी तरह के जी सेक्टर से जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों का एक गुट भारत में घुसने की कोशिश में है. लश्कर का एक दूसरा गुट पाकिस्तान के कब्र वाली डेरी की तरफ से भारतीय सीमा के पुंछ इलाके के शाहपुर इलाके में घुसने की कोशिश में है और आतंकियों के इन गुटों को भारत में घुसाने की कोशिश मे पाक सेना सीमा पर इधर उधर गोलीबारी कर रही है जिससे भारतीय बलों का ध्यान भटक सके.


पाक की नापाक कोशिश का एक रूप यह भी है कि उसने भारत मे मौजूद अपने तमाम आतंकियों को बड़े हमले और फिदायीन अटैक करने को कहा है. दस्तावेजों की मानें तो आतंकियों का एक गुट जो पुलवामा में मौजूद है और जिसमे विदेशी आतंकी भी बताये जाते है उनमे से आदिल अहमद को फिदायीन की जिम्मेदारी सौपी गई है.


 ये दस्तावेज पाकिस्तान की नापाक साजिश की पूरी कलई खोल रहे हैं. इस साजिश के तहत पाक समर्थक आतंकियों को जम्मू कश्मीर के सबसे अहम हाईवे एनएच 44 पर हमले करने को कहा गया है. इस हाईवे से भारतीय सुरक्षाबलों के तमाम वाहन गुजरते हैं और रिपोर्ट के मुताबिक जो संकेत पकड़े गए उनमें जवाहर टनल से काजीगुंड के बीच हमला करने को कहा जा रहा था.


रिपोर्ट के मुताबिक, एनएच 44 के पास अनेक संदिग्ध गतिविधियों वाले लोग देखे गए और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये लोग सुरक्षाबलों की टोह लेने मे लगे हुए होंगे. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान अपने आका चीन की निगाहों मे नंबर बनाने के लिए भी खूनी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में है. उसे चीन की तरफ से पूरी शह भी मिल रही है क्योंकि यदि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी साजिश को अंजाम दिया गया तो चीन और पाकिस्तान दुनिया को यही बताएंगे कि यह तो कश्मीर में आतंकवादी करते ही रहते हैं और उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. इधर चौकस भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पाक की हर नापाक कोशिश को नाकाम करने की कोशिशों में लगी हुई है.


गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता को भुलाया नहीं जा सकेगा- अमेरिका