नई दिल्लीः सोनीपत के गोहाना में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार सवार लोगो को गलत साइड आ रही ट्राली ने बुरी तरह कुचल दिया और हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. इस हादसे की सूचना पाकर जिले के उपायुक्त मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. सोनीपत के गोहाना में पानीपत हाईवे पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब रॉन्ग साइड आ रही ट्राली ने एक क्रूजर ओर स्विफ्ट कार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कार और क्रूजर सवार 12 लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें खानपुर ओर रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हादसे का शिकार हुए घायल ने बताया कि गलत साइड आ रहे ट्राली ने हादसे को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और उपायुक्त विनय सिंह मौके पर पहुंचे. उपायुक्त सिंह ने बताया कि मृतक क्रूजर कार सवार थे और यूपी के कैराना से भिवानी जा रहे थे और गोहाना में हादसे का शिकार हो गए. इनमें से 12 शवों की शिनाख्त हो चुकी है और एक दर्जन से ज्यादा घायल हैं जिनका इलाज खानपुर ओर रोहतक पीजीआई में किया जा रहा है. कैसे हुआ हादसा गोहाना-पानीपत नेशनल हाईवे पर आज शाम करीब 6:30 बजे गांव मुंडलाना के पास एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए, मृतकों में 11 लोग एक सवारी गाड़ी क्रूजर में सवार थे जबकि 1 मृतक कंटेनर ट्रक में था. सवारियों से भरी क्रूज़र गाड़ी गोहाना से पानीपत की तरफ जा रही थी, जब वे मुंडलाना गांव के पास पहुंचे तो दूसरी तरफ से आ रही एक कंटेनर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर को तोड़ता हुआ सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी से जा टकराया. हादसा इतना भीषण था कि क्रूज़र के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार काफी देर तक फंसे रहे. काफी मशक्क्त के बाद उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला जा सका, सभी घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया और पुलिस के मुताबिक बस इतना पता चला सका है क्रूज़र में सवार सभी लोग यूपी के कैराना के रहने वाले थे.