गुजरात में कई दौर की बातचीत के बाद कांग्रेस और पाटीदारों के बीच सहमति बन गई है. इस सहमति में पटेलों के आरक्षण का मुद्दा सबसे ऊपर होने का दावा किया गया है, लेकिन सबसे अहम बात ये है कि इस सहमति ने पाटीदार आंदोलन समिति के नेताओं को चुनावी मैदान में कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाने का मौका दे दिया है. कांग्रेस और पाटीदारों के बीच क्या सहमति बनी है, इसका पूरा ब्यौरा कल हार्दिक पटेल बताएंगे. http://bit.ly/2AU3xH2

गुजरात चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में बगावत के सुर बढ़ते जा रहे हैं. अब पंचमहल से बीजेपी के सांसद प्रभात सिंह ने कहा कि अगर उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिया गया तो वो खुद निर्दलीय के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले, पाटन से बीजेपी के सांसद लीलाधर वाघेला ने बेटे को टिकट नहीं मिलने पर सांसद पद से इस्तीफे की धमकी दी थी. बीजेपी ने अब तक 106 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. http://bit.ly/2jCij1D

भारी विरोध के बीच फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज़ को एक दिसंबर से टाल दिया गया है. हालांकि, विरोध का स्वर अब और तीखा हो चला है. हरियाणा के प्रमुख मीडिया संयोजक सूरज पाल अम्मू ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि राजपूतों का अपमान नहीं सहा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दीपिका पादुकोण का सिर कलम करने वाले को वो 10 करोड़ रुपये देंगे. http://bit.ly/2yYEOkd

अगले 2 हफ्तों के अंदर 19 साल बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यानी कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने वाला है. पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना जाना तय है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों को तय करने के लिए सीडब्लूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक 20 नवम्बर को सुबह साढ़े दस बजे बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक गुजरात चुनाव के पहले राहुल की ताजपोशी हो जाएगी. कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख तय की जाएगी. चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर उम्मीदवारों के नामांकन, नाम वापसी और मतदान की तारीखों का एलान किया जाएगा. http://bit.ly/2zinT0s

खराब रोशनी और बारिश की वजह से चौथे दिन एक बार फिर खेल को समय से पहले खत्म करना पड़ा. दिन का खेल खत्म होने से पहले केएल राहुल और शिखर धवन के बीच हुई शानदार 166 रनों की साझेदारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. चौथे दिन की समाप्ती पर भारतीय टीम 171/1 रन बनाकर खेल रही है. जबकि केएल राहुल(73 रन) और चेतेश्वर पुजारा(2 रन) क्रीज़ पर जमे हुए हैं. http://bit.ly/2hFgi0J

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.