ABP Shikhar Sammelan: बीजेपी के पंजाब से पूर्व सांसद सतपाल जैन ने एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने फैसला किया है कि वह राज्य में इस बार चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव फरवरी में होने हैं और भारतीय जनता पार्टी अच्छे बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जब पार्टी की तरफ से नए सीएम बनेगा तो उन्हें भी वैसे ही बधाई दूंगा जैसे कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी को दी है.

सतपाल जैन ने कहा- "जब साल 2014 में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी पूर्ण बहुमत लेकर आई तो किसी ने नहीं सोचा था. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के बारे में किसी विरोधी ने नहीं कहा था. लेकिन हमने सरकार बनाई. साल 2019 के चुनाव में और ज्यादा सीटों के साथ वापसी की." बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं और बीजेपी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारकर जीतेगी. उन्होंने कहा कि अकाली दल को हमारे साथ रहने की सजा नहीं मिली है, बल्कि अपने कारणों के चलते ये भुगतना पड़ रहा है.  

उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का अपना पॉलिटिकल बेस है. केन्द्र की मोदी सरकार की अगुवाई में जो विकास हुआ उस आधार पर राज्य की जनता कामकाज को देखते हुए वोट करेगी. सतपाल जैन ने कहा कि कृषि कानूनों पर ऑर्डिनेंस में अकाली दल हमारे साथ थे. डिबेट के समय संसद में बिल रखने के बाद अकाली ने हमसे संबंध तोड़ा. बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि जब संसद ने बहुमत से बिल पास किया, तो उसके खिलाफ रोड रोकने का किया मतलब है.

उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया तो उसके बाद उन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का क्या मतलब बनता है. जैन ने आगे कहा कि जब आज वो कानून लागू नहीं है उसके बाद अकाली या कोई भी आंदोलन करना चाहे तो उसे कोई रोक नहीं सकता है.

ये भी पढ़ें:

ABP Shikhar Sammelan: पंजाब के मंत्री राजकुमार वेरका बोले- कांग्रेस का कुछ नहीं बिगड़ेगा, कुछ लोग पाल रहे गलतफहमी, अकाली दल ने किया पलटवार

ABP Shikhar Sammelan: आप विधायक बलजिंदर कौर ने कहा- अकाली दल ने दो चीजों का किया नुकसान- ये हैं धर्म और किसान